Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

आज के समय घर बैठे ऑनलाइन पैसा हर कोई कमाना चाहता हैं लेकिन आपको सही मार्गदर्शन नहीं मिल रहा है। अगर आप एक स्टूडेंट हैं आपके मन में भी एक सवाल जरूर से उठ रहा होगा की कैसे घर बैठे 3 से 4 घंटे मोबाइल से काम करके पैसे कमाया जाये, तो घबराए नहीं , आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी मिलने वाला है।

एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाए ?

क्या आपने एफिलिएट मार्केटिंग का नाम सुना है ? अगर नहीं तो इस ब्लॉग में एफिलिएट मार्केटिंग से काम करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका बताऊंगा।

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है जैसे कि कोई व्यक्ति या कंपनी किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोट करता है तो उस कंपनी के प्रोडक्ट को सक्सेसफुल रूफ से सेल करता है तो उसको उस सेल के बदले में कमीशन मिलता है उसको ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं |

सरल शब्दो में

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको प्रोडक्ट का लिंक मिलता है उस लिंक को आप ब्लॉग या यूट्यूब के माध्यम से लिंक शेयर करना होता है | प्रोडक्ट का लिंक से कोई अगर खरीदता है तो उसके बदले मैं आपको कुछ कमीशन मिलता है। इस लिंक से जितने ज्यादा लोग खरीदेंगे उतना ज्यादा पैसा मिलेगा।

Affiliate Marketing कैसे काम करता है ?

Affiliate Marketing में मुख्य रूफ से 4 पार्टी होता है जिसका अलग -अलग रोल होता है इसको आप इस तरह से समझ सकते हैं।

मर्चेंट /विक्रेता ( Merchant/Sellar ): जो किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट या सर्विस को बेक्टा है। अगर आपका भी कोई प्रोडक्ट है तो आप भी बेच सकते हैं। कुछ उदाहरण है जैसे – Amazon और Flipkart जैसी कंपनी जो प्रोडक्ट या सर्विस बेचता है।

एफिलिएट/ प्रचारक ( Affiliate/Promoter): जो प्रोडक्ट को प्रमोट करता है जैसे आपने कुछ Youtubers को देखा होगा वो प्रोडक्ट रिव्यु करते वक्त बोलता है कि अगर आपको ये प्रोडक्ट खरीदना है तो नीचे डिस्क्रिप्शन में लिंक दे दिया है आप वहां से खरीद सकते हैं। और अगर आप गूगल पर सर्च करते हो तो बहुत सारी आर्टिकल देख़ने को मिलता है वहाँ पर भी आपको देख़ने को मिलता है, ये सभी आर्टिकल ब्लॉगर्स पोस्ट करता है।

कस्टमर (Customer): सोशल मिडिया के माध्यम से जैसे ब्लॉग पोस्ट / यूट्यूब के द्वारा से जितने भी ट्रैफिक आते हैं लिंक से खरीदते हैं वे सभी कस्टमर हैं।

एफिलिएट नेटवर्क (Affiliate Network): जो मर्चेंट और एफिलिएट को जोड़ता है। (जैसे – Amazon Associate, CJ Affiliate ) अगर आप एफिलिएट मार्केटर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले इनके साथ जुड़ना होगा।

प्रक्रिया (Process)

  • अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर यूटूबर, आपका विषय हेल्थ या टेक से रिलेटेड है तो Amazon Associates के साथ जुड़ना सही साबित हो सकता है।
  • सबसे पहले आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम जैसे Amazon Associates इत्यादि में रजिस्टर करना होता है।
  • आपको प्रोडक्ट का एक अपने ब्लॉग पोस्ट, सोशल मिडिया, ग्रुप्स या Youtube पर शेयर कर सकते हैं।
  • अगर कोई कस्टमर आपके इस लिंक से प्रोडक्ट ख़रीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट का सेल पर पैसा मिलता है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको अपने पास अच्छा फॉलोवर्स और ट्रैफिक होना चाहिए। अगर आप स्मार्ट तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं तो ये कुछ तरीके हैं जिसको आप फॉलो कर सकते हैं।

1.ब्लॉग/वेबसाइट बनाकर

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपके पास एक ब्लॉग/वेबसाइट का होना बहुत जरुरी है। उदाहरण के लिए आप टेक , फाइनेंस और हेल्थ जैसे टॉपिक पर अपना ब्लॉग लिख सकते हैं और उस पर एफिलिएट प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए : अगर आपका ब्लॉग हेल्थ से रिलेटेड है तो आप हेल्थ रिलेटेड जैसी प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं जैसे – ड्राईफ़ूड , मेडिसिन इत्यादि।

2. यूट्यूब चैनल से

अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप वीडियो बनाकर प्रोडक्ट्स की रिव्यु दे सकते हैं , जो भी प्रोडक्ट्स का आप रिव्यु कर रहें हैं , उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक डालें।

उदहारण के लिए : गैजेट्स रिव्यु , प्रोडक्ट आदि इस प्रोडक्ट को प्लानिंग साथ रिव्यु करें ताकि आपके फॉलोवर्स खरीदेने लिए आकर्षित सके।

3. सोशल मिडिया

अगर आप सोशल मिडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं जैसे – इंस्टाग्राम , फेसबुक , लिंकेडीन , ट्विटर पर तो आप इस ग्रुप में एफिलिएट प्रोडक्ट शेयर कर सकते हैं।

4. ईमेल मार्केटिंग

एक ईमेल लिस्ट बनाये और सब्सक्राइबर्स को ईमेल प्रोडक्ट्स के बारे में बताए और ईमेल भेजे।

प्रोग्राम (Best Affiliate Programs in India)

प्रोग्रामकमीशनवेबसाइट
Amazon Associat1-10%affiliate-program.amzon.in
Flipkart Affiliate1-20%affiliate.flipkart.com
CJ AffiliateVarieswww.cj.com
ShareASaleVarieswww.shareasale.com
Bluehost Affiliate$65-130 per salewww.bluehost.com/affiliates

एफिलिएट मार्केटिंग के फायदे (Advantages)

  • कम निवेश, हाई रिटर्न्स – आपकी प्रोडक्ट बनाने या स्टॉक रखने की जरुरत नहीं।
  • घर से काम – कोई ऑफिस जाने की जरूरत नहीं।
  • पैसिव इनकम – एक बार ट्रैफिक आने लगे तो लम्बे समय तक कमाई होती रहती है।
  • स्केलेबल – आप जितना मेहनत करेंगे, उतना ज्यादा कमा सकते हैं

एफिलिएट मार्केटिंग के नुकसान (Disadvantages)

ट्रस्ट की जरूरत – अगर आप गलत प्रोडक्ट प्रमोट कर रहे हैं, ये बात आपके ऑडियंस को पता चल जाता है तो आपके ऊपर से भरोसा खो सकता है।

ट्रैफिक की चुनौती – बिना ट्रैफिक के सेल नहीं होगी। इसके लिए आपको निरंतर मेहनत करना होगा ताकि आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक बना रा सके।

कमीशन में उतार-चढ़ाव – कुछ प्रोग्राम कमीशन रेट बदल देते हैं।

सफल एफिलिएट मार्केटर कैसे बने ?

अच्छा निच (Niche) चुने – जिस फील्ड का पूरा ज्ञान हो ,उससे रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट लिखे जैसे – (टेक , फैशन , फिटनेस ) |

क्वालिटी कंटेंट बनाएं – ब्लॉग/वीडियो मैं वैल्यू दें तभी लोग आप पर भरोसा बनाये रखेंगे।

SEO सीखें – गूगल पर रैंक करने के लिए कीवर्ड रिसर्च जरुरी है। जब तक SEO का जानकारी नहीं होगा गूगल पर रैंक करना आसान नहीं है।

सोशल मिडिया का उपयोग करें – सोशल जैसे की – Facebook, Instagram, Pinterest से ट्रैफिक लायें।

ट्रैकिंग टूल्स का उपयोग करें – Google Analytics, Bitly ( लिंक शॉर्टनर )

निष्कर्ष

एफिलिएट मार्केटिंग एक बेहतरीन ऑनलाइन कमाई का जरिया है , इस पर सफल होने के लिए निरंतर मेहनत करना होगा। अगर आप लगातार मेहनत करेंगे तो जरूर एफिलिएट मार्केटर बन सकते हैं।

Leave a Comment