BLOGGING से पैसे कैसे कमाए ?40,000 महीने

क्या आपके अंदर भी लिखने का हुनर है ? अगर हां, तो इस हुनर को अपने अंदर छुपा के मत रखिये, समय आ गया है डिजिटल दुनिया का , इस डिजिटल दुनिया में कोई भी जानकारी को लिख के आप पैसा भी कमा सकते हैं। ऑनलाइन के माध्यम से कोई भी जानकारी शेयर करके लोगों को अपनी और आकर्षित कर सकते हो।

Blogging से पैसा कमाना हर कोई चाहता है लेकिन ये उतना भी आसान नहीं है। ब्लॉग्गिंग से अच्छा पैसा कमाने के लिए आपके अंदर लिख़ने की हुनर,धैर्य,अनुशासन,कठिन परिश्रम जैसे गुण अपने अंदर होना चाहिए। लेकिन मेहनत के दम पर हर चीज़ सम्भव है।

आज के इस डिजिटल दुनिया में हर कंपनी चाहता है की अपनी ब्रांड का प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके। ऐसे में काफी सारे कंपनी अपनी वेबसाइट बनाने के साथ-साथ ब्लॉगर की भी मदद लेते हैं |

ब्लॉग्गिंग से पैसा आने में आपको 5 से 6 महीने का समय लग सकता है लेकिन ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप तरह मेहनत कर रहे हो।

भारत में आखिर ब्लॉगर्स कितने कमाते हैं?

जानकारी के तौर पर आपको बता दूँ तो ब्लॉग्गिंग से आप महीने के 1 लाख या उससे भी अधिक कमा सकते हैं या निर्भर करता है की आप किस विषय पर लिख रहे हो।

AmbitionBox के अनुसार, भारत में एक ब्लॉगर की औसत इनकम कम से कम 3 लाख रूपये प्रति साल होती है। कुछ ब्लॉगर्स जो की टॉप नंबर में रैंक कर रहे हैं वो महीने के 1 लाख तक भी कमाते हैं।

नीचे मैं एक फोटो लगाया है इसको देखकर आपको पता चल गया होगा।

BLOGGING से पैसा कमाने के 5 आसान तरीके

अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं या फिर स्टार्ट कर दिये हैं तो आपके मन में एक सवाल जरूर चल रहा होगा की ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ?

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए हर दिन सिखते रहना होगा और अपने रिडर्स के लिए अच्छा कंटेंट पोस्ट करना होगा।

1.GOOGLE ADSENSE से पैसे कमाए

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको Adsense पर अपना Account बनाना होगा फिर अपनी वेबसाइट के साथ उनको लिंक करना होगा। लास्ट में अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए Adsense कोड को सही जगह लगाना होगा।
Adsense से पैसे कमाने के लिए गूगल Adsense वेबसाइट पर साइन इन करें और आवश्यक जानकारी भर दीजिये।

Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको अपने वेबसाइट पर अच्छी क्वालिटी वाला कंटेंट पोस्ट करना होगा ताकि रीडर्स आपकी वेबसाइट पर बार-बार आ सके। अपनी वेबसाइट पर हमेशा ट्रैफिक बनाये रकने के लिए अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे की- Facebook, Instagram, Linkedin या फिर Email Marketing का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को प्रमोट कर सकते हैं।

Google Adsense से निरन्तर पैसे कमाने के लिए Adsense के नियमों को पालन करना होगा। जैसे – अपनी वेबसाइट पर विज्ञापनों को सही जगह पर रखें ताकि रीडर्स परेशानी न हो।
Adsense से पैसे कमाने के लिए 5 से 6 महीने का समय लग सकता है इसलिए इस पर धैर्य रखना बहुत ज्यादा जरुरी है |

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए ? आपको मैं समझा दूँ की, कोई एक कंपनी है उसका एक प्रोडक्ट बेस कंपनी है जैसे – इलेक्ट्रॉनिक चीज़े, कपड़े या फिर मोबाइल आदि इनका ब्रांड का कोई भी प्रोडक्ट को अगर आप प्रमोशन करते हो यानि की उनका प्रोडक्ट का लिंक अपने ब्लॉग पर लिंक डालते हो उस लिंक से अगर कोई कस्टमर ख़रीदता है तो उसके बदले में आपको पैसा मिलता है उसको ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं

कैसे काम करता है ?

जब आपके ब्लॉग पर कोई रीडर्स आता है तब उसको ब्लॉग पर प्रोडक्ट से सम्बन्धित पढ़ने को मिलता है उसके बारे में अच्छा से समझता है और उसको पसंद करता है तो वह प्रोडक्ट का लिंक से खरीदता है तो उस प्रोडक्ट का खरीदारी का पैसा, कुछ कमीशन आपको मिलता है। इसमें आपको एक बार मेहनत करना होता है। एक तरह से देखा जाए तो ये आपका Passive Income हुआ।

खुशी की बात तो यह है की जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर पढ़ने आएंगे, जितने ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट का लिंक से खरीदते हैं उतना ज्यादा कमीशन आपको मिलेगा। ध्यान रहे की आपका ब्लॉग पोस्ट उस प्रोडक्ट का विषय का हो।

आप WordPress,Blogspot, मिक्स जैसे किसी भी ब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

आप Affiliate Marketing कैसे कर सकते हैं ?

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको Amazon, Flipkart, Messho जैसे कंपनियों के साथ जुड़ कर सकते हैं।

3. SPONSORED POSTS : से कैसे कमाए

अगर आप प्रोडक्ट से सम्बंधित ब्लॉग लिखते हो, प्रोडक्ट के बारे में लिख के अच्छा से समझते हो तो आपके वेबसाइट पर काफी सारे रीडर्स आएंगे अगर वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा आएंगे तो सीधी सी बात है आपका ब्लॉग वेबसाइट टॉप पर रैंक करेगी अगर आपका ब्लॉग वेबसाइट के बारे कंपनियों को पता चलता है तो कंपनियां खुद आपको प्रोडक्ट रिव्यु लिए कॉन्टेक्ट करेगी। कंपनियां उस प्रोडक्ट का review के लिए अच्छा पैसा देने के लिए भी तैयार रहेगी। अक्सर ब्रांड ऐसे Blogger कि तलाश में रहती है जिससे उसका बिज़नेस तेजी से ग्रो हो सके।

आप Sponsored Review और PeyParPost जैसे वेबसाइट के जरिये आसानी से ब्रांड के साथ जुड़ सकते हैं और उनके साथ काम कर सकते हैं। अगर आपके पास Sponsored Post नहीं आ रहा है तो आप अपने लोकल सिटी के मार्किट से स्पॉन्सर्ड के लिए कॉन्टेक्ट कर सकते हो। अगर आप सोच रहें हैं की Blogging से पैसे कैसे कमाए, तो यह रास्ता आपके लिए बेहतर हो सकता है, जिससे आपका लिखने कि स्किल भी बढ़ेगी और पैसा कमाने का एक जरिया भी बनेगा।

4.DIGITAL PRODUCT से पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई डिजिटल प्रोडक्ट है जैसे कि – इ-बुक , ऑनलाइन कोर्स जैसे प्रोडक्ट है तो ऑनलाइन बेच सकते हैं। इस प्रोडक्ट को बनाने में एक बार मेहनत करना होता है। इ-बुक्स जैसे प्रोडक्ट को PDF के रूप में बना सकते हैं और इसको अलग-अलग प्राइस में बेच सकते हो।

वैसे ही ऑनलाइन कोर्स भी सेल कर सकते हो। आजकल काफी सारे ब्लॉगर इस तरीके के बिज़नेस को सेल करके काफी अच्छा पैसा बना रहें हैं। इसके लिए आपको आपने वेबसाइट पर सोशल मिडिया लिंक शेयर कर सकते हो जैसे – ईमेल, व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे लिंक दे सकते हो। ताकि जो भी आपके कोर्स सम्बंधित जानकारी लेता है तो उनसे बात कर सकते हो।

4.DIGITAL PRODUCT से पैसे कमाए

5. FREELANCING & SERVICES : से पैसे कमाए

ब्लॉगिंग से अपनी पहचान बनाकर आप कंटेंट राइटिंग, SEO, या कंसल्टिंग जैसे सेवाएं दे सकते हैं। अगर आप ब्लॉग वेबसाइट के लिए अच्छा कंटेंट लिख सकते हैं तो आप किसी दूसरे के लिए कंटेंट लिखके अच्छा पैसा बना सकते हो। फेसबुक पर आपको ऐसे बहुत से ग्रुप्स मिल जायेँगे जहाँ पर ज्वाइन करके आप अपनी सर्विसेज दे सकते हो।

ऐसे कुछ प्लेटफॉर्म है जहाँ आप अपनी अकाउंट बनाकर अपनी सर्विसेज दे सकते हैं जैसे – Freelancer.com, fiverr.com और Upwork जहाँ पर आप अपनी सर्विसेज देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन यहाँ पर कम्पीटिशन ज्यादा है लेकिन आप सर्विसेज कम प्राइस से शुरू कर सकते हैं।

Blogging से कमाने के लिए महत्वपूर्ण चीजें

Blogging से निरन्तर पैसा कमाने लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

SEO सीखें : अगर अपना ब्लॉग को गूगल पर नंबर 1 में रैंक करवाना चाहते हो तो SEO का जानकारी होना बहुत जरुरी है। आप जो विषय में ब्लॉग पोस्ट कर रहें हैं उसका शीर्षक सही होना चाहिए। अगर आप चाहे तो गूगल ट्रेंड्स का भी इस्तेमाल कर सकते हो ताकि आपको पता चल सके की लोग किस तरह गूगल पर सर्च करते है।

Consistent Content : अगर आपको ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा और नाम कमाना चाहते हैं तो अपना ब्लॉग पोस्ट पर Consistent बनाये रखना होगा | आप अपने ब्लॉग को अच्छा और आकर्षक बनाये ताकि जब कोई रीडर्स आपके ब्लॉग पर आता है तो वह दोबारा भी आ सके।

सही Niche चुनें : अगर आप ब्लॉगिंग स्टार्ट करने जा रहें हैं तो सबसे पहले ध्यान रखना होगा की आपको किस विषय पर ज्यादा जानकारी है और जिसमें ज्यादा कमाई भी हो। ताकि आप जो भी कंटेंट अपलोड करो वो रीडर्स को अच्छा से समझा सको

Audience Build करें : आप आपने सोशल मिडिया और ईमेल मार्केटिंग से अपने पाठकों को जोड़ें। आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर सोशल मिडिया का लिंक लगाना मत भूलिये। और आपके पाठकों को जुड़ने का फायदा भी बतायें।

क्या ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना आसान है
इसका उतर है हाँ। इसके लिए आपको SEO (Search Engine Optimization) पर ध्यान देना होगा। अच्छा से कीवर्ड रिसर्च करें और सही कीवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। आपको अपने ओन पेज (SEO) टाइटल, मेटा डिस्क्रिप्शन करना होगा। और साथ ही क्वालिटी बैंकलिंक्स बनाएं।

आपको अपने ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करना होगा। ऐसा कंटेंट लिखो जो यूजर्स की समस्या को आसानी से हल कर सके। आप आपने ब्लॉग के लिए कंटेंट को अच्छा से रिसर्च करें ताकि ब्लॉग यूनिक हो सके। आप अपने ब्लॉग को लम्बा लिखे कम से कम आपका ब्लॉग 1500 शब्दो का हो।

आप आपने ब्लॉग को सोशल मिडिया पर प्रमोशन करें जैसे – फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और इंस्टाग्राम पर शेयर करें। कोरा और रेडिट जैसे- प्लेटफॉर्म पर अपने ब्लॉग से रिलेटेड सवालों के जवाब दे सकते हैं और अन्य ब्लॉगर्स के साथ कोलेबोरेशन करें।

आप अपनी वेबसाइट पर ईमेल सब्सक्रिप्शन ऑप्शन जोड़ सकते हैं। और नियमित रूफ से सब्सक्रइबर्स को वैलुएबल कंटेंट भेजते रहें।
आप आपने ब्लॉग पर नियमित रूफ से कंटेंट अपडेट करते रहें। जितने भी पुराने ब्लॉग पोस्ट है उनको अपडेट करते रहें ताकि सर्च इंजन पर अच्छा से रैंक कर सके

Leave a Comment