
आज के समय में हर कोई whatsapp चलाता है | Whatsapp पर Chatting के अलावा हम image और videos को भेजने के लिए प्रयोग करते हैं | लेकिन क्या आपको पता है की Whatsapp के माध्यम से घर बैठे Online पैसे भी बना सकते हैं | Statista के अनुसार भारत में Whatsapp के लगभग 800 मिलियन यूजर्स हैं |
पहले Whatsapp का प्रयोग सिर्फ प्रमोशन लिंक शेयर करने के लिए करते थे लेकिन अब Whatsapp से पैसे कमाने के कई सारे तरीके भी शामिल हैं | आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से पैसे कमाने के 9 तरीके बताने जा रहा हूँ जो की कई सारे लोग कमा भी रहे हैं |
Whatsapp से पैसे कैसे कमाये ? (9 तरीके)
1. Whatsapp चैनल बनाकर पैसे कमाये
दोस्तों आपमें से काफी सारे लोग टेलीग्राम ऐप का प्रयोग करते होंगे, टेलीग्राम पर कुछ क्रिएटर्स का चैनल आपने जरूर देखा होगा की उसके चैनल पर उनको चाहने वाले काफी सारे लोग उनसे जुड़े होते हैं | वैसे ही Whatsapp पर भी खुद का चैनल बना सकते हैं | अगर आपके पास 1 लाख तक फॉलोवर्स है तो आप भी चैनल पर एफिलिएट मार्केटिंग , पेड प्रमोशन जैसे लिंक शेयर करके अच्छे पैसे बना सकते हैं | अपने Whatsapp चैनेल पर फ़ॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप अपने चैनल को अन्य सोशल मिडिया अकाउंट पर प्रमोट कर सकते हैं और अपने चैनल का लिंक डायरेक्ट लोगों के साथ शेयर करके उनको ज्वाइन करा सकते हैं |
Whatsapp चैनल से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके
- Whatsapp चैनेल पर एफिलिएट मार्केटिंग शेयर करके
- डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर
- प्रीमियम मेम्बरशिप से पैसा कमाए
- स्पॉन्सर कंटेंट द्वारा पैसे कमाए
- क्रॉस प्रमोशन करके
- Whatsapp चैनल पर गेम एप रेफर करके
अगर आपने भी किसी Whatsapp चैनल को ज्वाइन किया है तो अक्सर देखा होगा की जिसके पास ज्यादा फ़ॉलोअर्स वाले चैनल होते हैं वो तरह तरह के प्रमोशन करते हैं और उसके जरिये अच्छा पैसा बनाते हैं |
उदहारण के तौर पर आप नीचे दिए स्क्रीन शॉट फोटो को देखकर पता चल गया होगा | तो आप भी इसी तरह अपना खुद का एक Whatsapp चैनल बना सकते हैं और ज्यादा फ़ॉलोअर्स होने के बाद उससे बहुत अच्छा पैसा भी बनाना शुरू कर सकते हैं | यह Whatsapp ने बहुत अच्छा फीचर्स लॉन्च किया है |

2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
अगर आप Whatsapp यूज़ करते हैं और आपका एक Whatsapp चैनल भी है तो आपको Affiliate Marketing जरूर से करनी चाहिए | इसमें आपको पैसा लगाने की भी जरुरत नहीं है और न ही आपके पास बहुत ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरुरत है | यह काम बहुत ही आसान है |
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा फिर आपने फ़ॉलोअर्स के पसंद के अनुसार प्रोडक्ट चुनकर आप आपने व्हाटसएप चैनल पर लिंक शेयर कर दीजिए जितने अधिक फॉलोवर्स उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसके हिसाब से आपको पैसा मिलेगा |
अगर आप Whatsapp यूज़ करते हैं और आपका एक Whatsapp चैनल भी है तो आपको Affiliate Marketing जरूर से करनी चाहिए | इसमें आपको पैसा लगाने की भी जरुरत नहीं है और न ही आपके पास बहुत ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरुरत है | यह काम बहुत ही आसान है |

इस तरह से आप भी अपना चैनल और ग्रुप बना सकते हैं या फिर दूसरे ग्रुप में भी एफिलिएट लिंक शेयर करके भी पैसा कमा सकते हैं | जितना ज्यादा लोग आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं उतना ही ज्यादा आप पैसा कमा सकते हैं |
3. Whatsapp पर खुद का बिज़नेस शुरू करके
अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते हो तो Whatsapp के जरिये भी आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते हो, और Whatsapp की मदद से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
Whatsapp पर अपना बिज़नेस करने के लिए सबसे पहले आपको Whatsapp Busines Account बनाना होगा | अकाउंट बनाने के बाद अपना Business को Online स्टोर में अपना प्रोडक्ट को शामिल करना होगा और फिर अपने बिज़नेस को अलग-अलग सोशल मिडिया में शेयर करें |
अगर आपका प्रोडक्ट को कस्टमर पसंद करता है तो वह व्हाट्सएप के माध्यम से आपसे संपर्क करेगा और आपके प्रोडक्ट से सम्बंधित जानकारी लेगा | अगर कस्टमर को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपसे deal पक्का करेगा | इस तरह से आप अपने बिज़नेस को Whatsapp के माध्यम से ऑनलाइन बेच सकते हैं |

4. PPD वेबसाइट से पैसे कमाए
PPD का अर्थ आपने जरूर से सुना होगा , PPD का अर्थ ( Pay Per Download ) होता है | यह तरीका भी कुछ लिंक शॉर्टिंग की तरह ही होती है जिसमे आपको अपने लिंक से फाइल या अन्य एप्लीकेशन डाउनलोड करवाना होता है | उस डाउनलोड करवाने का पैसा आपको मिलेगा |
इंटरनेट पर Usedrive, Fileice, Dollarupload जैसे कई Pay Par Download वाली वेबसाइट है जिनको आप ट्राय कर सकते हैं |
उदाहरण के तौर पर आपको इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना है और फिर कोई भी फाइल जैसे फोटो , वीडियो को अपलोड करना है | अब आपको एक डाउनलोड लिंक मिल जाएगा | अब आपके उस लिंक से जितने ज्यादा लोग उस फाइल को डाउनलोड करेंगे तो प्रति डाउनलोड के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे |
आपको ट्रेंडिंग और फेमस या फोटोस को अपलोड करना है और उसका डाउनलोड लिंक व्हाट्सएप चैनल पर शेयर करना है फिर जितने ज्यादा लोग आपके उस लिंक से उस फाइल को डाउनलोड करेंगे उतना ज्यादा कमा सकते हैं | पैसा आपके डाउनलोड की जाने वाली फाइल के साइज और केटेगरी पर डिफेंड करता है |

इस तरह के काम से आप बहुत ज्यादा पैसा तो नहीं कमा पाएंगे लेकिन आपके पॉकेट मनी जरूर निकलेंगे | आप कम से कम महीने के 10,000 तक आसानी से कमा लेंगे |
5. ब्लॉग / यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक डाइवर्ट करके
अगर आपके पास एडसेंसे अप्रूव्ड ब्लॉग है , लेकिन उस पर आर्गनिक ट्रैफिक ज्यादा नहीं है और इनकम भी नहीं हो रहा है तो ऐसे में व्हाट्सएप चैनल का इस्तेमाल कर कर सकते हैं | आपको अपने ब्लॉग के बेस्ट कंटेंट को व्हाट्सएप ग्रुप और कांटेक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं |
अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके ब्लॉग पर काफी मात्रा में ट्रैफिक आएगा और जब ट्रैफिक आएगा तो सीधी सी बात है की ऐड पर क्लिक भी होगा जिससे आपकी अच्छी कमाई भी होगी | इस तरह से ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से ट्रैफिक लाया जाता है | इसमें वीडियोस का व्यूज भी ज्यादा आते हैं और अच्छा रेवेन्यू जेनरेट होता है | इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल होना चाहिए | अगर आपके पास ब्लॉग वेबसाइट और यूट्यूब चैनल नहीं है तो जल्दी से शुरू कर लीजिये |
इंडिया के फेमस ब्लॉगर और Youtubers कंटेंट क्रिएटर अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक लाने के लिए इस तरीके को जरूर इस्तेमाल करते हैं क्यों की व्हाट्सऐप चैनल पर ढेर सारे ट्रैफिक देने की कैपेसिटी है | उदाहरण के तौर पर नीचे स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं कि कैसे लोग अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक लाने के लिए व्हाटसएप चैनल पर लिंक शेयर कर रहे हैं |

इस तरह से आप भी खुद का व्हाट्सएप चैनल और ग्रुप्स बना सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसमें जोड़कर उनके साथ अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का लिंक शेयर करके Whatsapp की मदद से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
6. व्हाट्सएप पर ऐप रेफर करके पैसा कमाए
व्हाट्सऐप से ऐप रेफर करके पैसा कमाने के लिए आपको अपने मोबाइल में कुछ रेफर प्रोग्राम चलाने वाली एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और उस पर अकाउंट बनाना होगा | उसके बाद आपको रेफेरल लिंक मिल जायेगा | इस लिंक को आपके व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करके आप अपने फ़ॉलोअर्स से डाउनलोड करने की अपील कर सकते हो | इसके अलावा आप अपने व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट में भी एप्लीकेशन लिंक को शेयर करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं |
इस तरीके को एक बार अपना सकते हो | अपने मोबाइल में Phone Pe , Google Pay , Groww या Paytm जैसी किसी भी बेस्ट रेफरल ऐप को डाउनलोड करें और इन पर अकाउंट बना लें और फिर अपने रेफरल लिंक को व्हाट्सएप ग्रुप या फिर व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट ग्रुप में शेयर करें | अब आपके लिंक से जितने ज्यादा नए यूजर उस ऐप को डाउनलोड करके सेटअप करेंगे,उतना ही ज्यादा रेफेरल कमीशन आप कमा पाओगे |
रेफरल करके अगर अच्छा पैसा कमाना है तो रेफरल लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना होगा जितने ज्यादा लोग आपके रेफरल लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करते हैं और उस पर अपना अकाउंट बनाते है तो उतना ही ज्यादा रेफरल कमीशन भी आपको मिलेगा | ध्यान रहें की हर ऐप में मिलने वाला कमीशन रेट और रेफरल प्रोसेस अलग होता है , जिसको आप पहले ही चेक कर सकते हैं |

7. व्हाट्सएप पर रिसेल्लिंग करके पैसा कमाए
आप किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट को अपने हिसाब से दाम बढ़ाकर उसको बेचने की प्रक्रिया को रिसेल्लिंग कहते हैं और यह आज के समय में काफी पॉपुलर बिज़नेस बन चूका है | इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको बस एक रिसेल्लिंग ऐप जैसे Meesho या GlowRoad डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बनाना होगा |
इसके बाद , आपको जिस प्रोडक्ट को बेचना है उसे चुने और उसके फोटो व डिटेल्स Whatsapp group और कॉन्टेक्ट्स पर शेयर करें | जब कोई ग्राहक उस प्रोडक्ट को खरीदने में इंटरेस्ट दिखाता है तो आप उसे दो तरीके से उसे बेच सकते हैं – खुद से ऑर्डर करें या ऐप के जरिये लिंक शेयर करें |
अगर आप Meesho ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपना मार्जिन जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा | आप प्रोडक्ट का लिंक ग्राहक को भेज सकते हैं , जिसमें आपका लगाया हुआ प्राइस दिखाई देगा अगर ग्राहक उस लिंक से प्रोडक्ट ख़रीदता है , तो आपका मुनाफा अपने आप आपके अकाउंट में जुड़ जाएगा | इस तरह से आप बिना पैसा लगाये घर बैठे अच्छा कमा सकते हैं |
इसके बाद सारा काम कंपनी खुद करेगी और कस्टमर के घर पर प्रोडक्ट डिलीवरी करेगी और आपकी 2 से 6 दिनों के अंदर आपके Meesho ऐप के अकाउंट मैं जमा कर देगी |
8. पेड प्रमोशन करके पैसे कमाए
इस तरह से पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा लोगों वाला व्हाट्सएप ग्रुप और चैनल बनाना होगा | जितने ज्यादा फ़ॉलोअर्स आपके चैनल पर और जितने ज्यादा लोग आपके ग्रुप में होंगे उतना ही ज्यादा पैसा आप कमा सकते हो | इसके बाद यदि किसी कंपनी को अपने सर्विस या फिर प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाना होगा , तो वह खुद आपसे संपर्क करेगा |
इसके बाद आपको एडवांस में पैसे ले लेना होता है और फिर कंपनी के प्रोडक्ट / सर्विस के लिंक, बैनर, स्टीकर आदि को व्हाट्सएप के ग्रुप में डाल देना होता है | इस तरह से कंपनी का प्रमोशन भी होता है | और उस प्रमोशन का आपको पैसा भी मिल जाता है |
आपने ऐसे बहुत से चैनल और ग्रुप देखें होंगे जो दूसरे चैनल, app या प्रोडक्ट का प्रमोशन करके व्हाट्सएप के जरिये अच्छा पैसा कमा रहे हैं | उदाहरण के तौर पर आप नीचे देख सकते हैं एक स्क्रीनशॉट फोटो डाल दिया है |

9. डिजिटल सर्विसेज बेचकर पैसे कैसे कमाए
अगर आपके पास कोई स्किल जैसे – Content Writing , Video Editing , Transcription जैसे कोई स्किल है तो आप व्हाट्सएप की मदद से ऑनलाइन पैसा आसानी से कमा सकते हैं | इस काम को करने के लिए आपको व्हाट्सऐप चैनल , ग्रुप्स , स्टेटस आदि के माध्यम से बताना होगा की आप किस काम में माहिर हैं, उसके बाद यदि आपका काम किसी को पसंद आता है तो वो व्हाट्सऐप के द्वारा से आपको कॉन्टेक्ट करेगा |
जैसे की अगर आपको content writing करना आता है तो आप Content Writing के काम की डिमांड से सम्बंधित एक पोस्ट व्हाट्सऐप के ग्रुप में कर सकते हैं | इससे यदि किसी को कंटेंट राइटर की जरूरत होगी तो वह आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे और आपको काम देंगे |
मतलब की आप एक फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हो और व्हाट्सऐप की मदद से अपने लिए क्लाइंट खोज सकते हो | अगर आपके पास स्किल है तो Fiverr.com पर अपना अकाउंट बना सकते हो |
उदाहरण के लिए आप नीचे स्क्रीनशॉट देख सकते हो की कैसे लोग अपने सर्विसेज को दूसरे व्हाट्सएप ग्रुप या चैनल में प्रमोट कर रहें हैं और वहाँ से अपने लिए क्लाइंट ढूंढ रहे हैं |

अगर इस तरह से आप भी अपनी स्किल को प्रमोट करके, व्हाट्सऐप की मदद से अपने लिए क्लाइंट खोज सकते हो और उनके लिए काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हो | अगर आपको भी घर बैठे पैसे कमाना है तो सबसे पहले ऑनलाइन काम सिखाना होगा |