
YouTube Channelकैसे बनाएंगे ? आज YouTube, पूरी दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय है | आज के टाइम में यूट्यूब से पैसे भी कमा सकते हैं | आज के टाइम में , आपने youtube पर कुछ creators को देखा होगा की यूट्यूब पर काम करके अच्छा घर, गाड़ी, पैसा आदि सभी पूरा कर रहें हैं ऐसे में आपका मन भी करता होगा की आपका भी एक यूट्यूब चैनल हो | आपको स्टार्टिंग में बहुत ज्यादा महँगा कैमरा या फिर महँगा फोन लेने की जरूरत नहीं है | आप एक simple फ़ोन से भी स्टार्ट कर सकते हैं | आपके मन में भी एक सवाल जरूर उठता होगा, की यूट्यूब चैनल कैसे बनायेंगे? यूट्यूब से पैसा तभी कमा सकते हैं जब आपके अंदर कोई स्किल या टैलेंट हो | आप अपनी creativity को दिखाकर पूरी दुनिया में फेमस हो सकते हैं | अगर आपके Videos को like , subscribe ,और share करते हैं तो YouTube आपके वीडियोस को और भी लोगों तक पहुंचाएगा | तो चलिए अब हम यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं देखेंगे ?
YouTube Channel कैसे बनाये ?
यूट्यूब की सबसे अच्छी बात यह है की आपको यूट्यूब का अकाउंट बनाने के लिए बहुत लम्बी प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं है | अगर आपके पास जीमेल अकाउंट है या फिर गूगल अकाउंट है तो कोई दिक्कत वाली बात नहीं है | आपको यूट्यूब पर अकाउंट बनाने के लिए बस गूगल से साइन इन करना है | अगर आपको Youtbe पर अकाउंट बनाने में दिक्कत है तो आप इन स्टेप को फॉलो करके साइन इन कर सकते हैं |
स्टेप 1 : यूट्यूब अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटॉप के crome browser में जाकर यूट्यूब डॉट कॉम ओपन करना है

स्टेप 2 : यूट्यूब के ऊपर दायीं ओर आपको साइन इन का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें |
स्टेप 3 : साइन इन पर क्लिक करते ही आपको गूगल अकाउंट का नया विंडो खुल कर सामने आ जाएगा उस पर अपनी आईडी डालकर साइन इन करना है |
स्टेप 4 : साइन इन पर क्लिक करते ही आपको यूट्यूब का पेज खुल कर सामने जायेगा |
स्टेप 5ः यहां पर आपको ऊपर में Customize Channel और Manege Video सहित दो Option मिलेंगे। इसके साथ ही ऊपर में एक छोटा-सा कैमरे का आइकन होगा। इस Icon पर क्लिक कर आप videos को uploadकर सकते हैं या फिर अपने Mobile Camera से डायरेक्ट वीडियो शूट कर पाएंगे।
स्टेप 6ः Customize Channel में तीन Option हैं पहला है Leyout जहां से आप अपने चैनल के लिए ट्रेलर और फीचर वीडियो को सेट कर सकते हैं।
वहीं दूसरा ऑप्शन है ब्रांडिंग। इसमें क्लिक कर आप अपने चैनल का नाम, Logo और बैनर इमेज लगा सकते हैं। तीसरा ऑप्शन है बेसिक इन्फो। इसमें आप अपने Channel के बारे में जानकारी दे सकते हैं। वैसे, तो आप इन चीजों को न भी करें, तो भी आपका चैनल काम करेगा। परंतु जानकारी डाल देने से यह पता चल जाता है कि आपका चैनल किस Category का है और किस तरह के वीडियो यहां मिलेंगे। इसके साथ ही आपकी ब्रांडिंग अच्छी होती है।

स्टेप 7 : वहीं Manege Videos में जाकर आप अपने Videos की लिस्ट देख सकते हैं | साथ ही, उसे Edit और उसका Publish करने का टाइम और date भी फिक्स कर सकते हैं | इसे simple भाषा में बोले तो Youtube Studio के नाम से भी जाना जाता है |
इस तरह से आपका यूट्यूब चैनल तैयार हो जाता है | आप कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करके लाइव Reels शूट करके उसको laptop या फिर phone में पब्लिश कर सकते हैं |